उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 मई RESULT UTTRAKHAND HIGH SCHOOL INTER MEDIATE BOARD 2017

RESULT UTTRAKHAND HIGH SCHOOL INTER MEDIATE BOARD 2017
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षा विभाग अब मूल्यांकन काम पूरा होने के बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएड बच्चो के रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुट गया है उत्तराखंड में पिछले कई सालो से लड़कियों का रिजल्ट लड़को की अपेक्षा अधिक रहता है।
रामनगर उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। जिन केंद्रों में एक व दो मई तक मूल्यांकन हुआ हैं उनमें अब तीन व चार मई तक अंकेक्षण कार्य चलेगा। मई अंतिम सप्ताह में बोर्ड रिजल्ट भी घोषित करने की तैयारी में है।
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई थी। दस अप्रैल को परीक्षा खत्म हुई थी। इसके बाद 17 अप्रैल से दो मई तक मूल्यांकन कार्य संपन्न किया जाना था। यूं तो 20 से अधिक केंद्रों में 30 अप्रैल को ही मूल्यांकन खत्म हो गया था। इसके अलावा शेष जगह मंगलवार को मूल्यांकन पूरा हो गया। अंतिम दो दिन जांची गई कापियों को अंकेक्षक (ऑडिटर) द्वारा दोबारा जांचा जाएगा। जिससे कि मूल्यांकन में परीक्षक द्वारा हुई त्रृटि को सुधारा जा सके। अंकेक्षण कार्य पूरा होने के बाद कॉपियों के बंडल मूल्यांकन केंद्रों द्वारा भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव बीपी सिमल्टी ने बताया कि तय समय में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रयास है कि मई अंतिम सप्ताह में रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।